बॉलीवुड : “कुली नंबर 1” का ट्रेलर हो गया है रिलीज़, गोविंदा की कहानी में फिर से आयेगा और भी मजा

RAIPUR :

फिल्म ‘लव आजकल’ के फ्लॉप होने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान की तमाम उम्मीदें इस फिल्म पर टिकी हैं। वह कहती हैं, “कुली नंबर 1 में काम करके वाकई मेरा सपना सच हो गया है। हम “हुस्न है सुहाना” और “मिर्ची लगी” जैसे गानों को सुनते-सुनते बड़े हुए हैं। यह मुझे एक सपने जैसा लगता है कि मैं इन गानों के रीमेक वर्जन में काम कर रही हूं। वरुण के साथ काम करना वाकई एक शानदार अहसास था। वह न केवल जबर्दस्त अभिनेता हैं, बल्कि वह दूसरों का ध्यान रखने वाले मददगार और प्रेरणा देने वाले दोस्त भी हैं।” निर्देशक डेविड धवन ने इस मौके पर कहा, “वास्तव में यह भारतीय मनोरंजन के लिए सबसे रोमांचक समय है। मुझे खुशी है कि हमारी प्यार और काफी मेहनत से बनाई गई फिल्म को दुनिया भर के दर्शक देखेंगे। इस फिल्म में सारा और वरुण ने पहले इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म के दिग्गज कलाकारों की जगह ली है और उन्होंने काफी शानदार काम किया है। मैं अपनी इस फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।

वहीं फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी कहते हैं, “हमारी नंबर 1 फ्रेंचाइजी ने कई पीढ़ियों से लोगों का मनोरंजन किया है, जिसे आज 25 साल पूरे हो गए हैं। हमने पूजा एंटरटेनमेंट का सफर “कुली नंबर 1” से शुरू किया था। वरुण और सारा जैसे युवा कलाकारों के साथ फिल्म का रीमेक बनाकर उन दशकों का जश्न मनाना वाकई अद्भुत है।” अभिनेता वरुण धवन ने कहा, “मुझे हमेशा से ओरिजिनल कुली नंबर 1 का स्क्रीनप्ले और उसमें कलाकारों की परफॉर्मेंस बेहद पसंद रही है। यह भी एक कारण है कि इस क्लासिक फिल्म के रीमेक में काम करना मेरे लिए काफी स्पेशल है। इस रोल के लिए तैयारी करने में भी काफी मजा आया था। एक एक्टर के तौर पर इस कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम करना वाकई काफी मौज-मस्ती से भरपूर था। इस फिल्म में सारा के साथ अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग कर हम सभी कलाकारों ने काफी अच्छा समय बिताया।”

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved