विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज का ट्रेलर आउट

By ASHOK DUBEY

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

MUMBAI:

इस साल अगस्त के महीने में फैन्स को मनोरंजन की जबरदस्त डोज मिलने जा रही है. कई बड़ी फिल्में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर या फिर उसके आस-पास रिलीज हो रही हैं. अब एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

WhatsApp      Gmail