By
MADHYA PRADESH | 12:00:00 AM
Gwalior:
ग्वालियर: कैंसर पहाड़ी, पुलिस हिल व आसपास के इलाके में सैर पर जाने वाले सावधान हो जाइये। आम खो की घनी बस्ती में रात के वक़्त काला तेंदुआ दिखा है। सीसीटीवी फुटेज में उसकी चहलक़दमी क़ैद हुई है। वनविभाग को भी इसकी इत्तला की गई है। वीडियो फुटेज और मौक़े पर मिले फुट मार्क के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टी हुई है। वन विभाग तेंदुए की खोजबीन में लगा है। कही वो किसी इंसान या जानवर को अपना शिकार ना बना लें, इसे लेकर सरकारी अमला भी टेंशन में है।