रफ्तार बनी काल: ट्रक के पीछे जा घुसी हाई स्पीड कार, युवक ने मौके पर तोड़ दम|

By Anand Kumar

Accident  | 11/09/2024

title

मध्य प्रदेश:

एसआर रघुवंशी, गुना। शहर के कैंट थानांतर्गत नानाखेड़ी पुलिया के पास एक बार फिर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए| जानकारी के अनुसार, अमन पिता हरिसिंह जाट बुधवार को अपनी कार से म्याना तरफ से लौट रहा था. इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई|

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पीएम की कार्रवाई शुरू हुई. मृतक युवक के पिता ठेकेदार हैं. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है|

WhatsApp      Gmail