भोपाल: मप्र के स्पेशल डीजीपी अभियोजन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा आईपीएस का अपनी पत्नी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

By Anant

MADHYA PRADESH  | 12:00:00 AM

BHOPAL:

भोपाल: मप्र के स्पेशल डीजीपी अभियोजन अधिकारी ( IPS 1986) पुरूषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर मे रंगे हाथ पकड़ा था|

इसके बाद पुरूषोत्तम शर्मा ने रविवार को घर पहुंचकर दोपहर मे पत्नी से अर्दली के सामने अश्लील गाली गुप्तार करते हुए मारपीट की जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है |

बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने दोनों घटना के वीडियो मध्यप्रदेश के गृहमंत्री, मुख्यसचिव व डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई | पार्थ गौतम शर्मा आईएएस अधिकारी है| 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर  जमकर वायरल हो रहा है मध्यप्रदेश शासन ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्है स्पेशल DG अभियोजन के पद से हटा कर उन्है वल्लभ भवन बिना विभाग के पदस्थ कर दिया है

#CRIME
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved