By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
MUMBAI:
तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'यारा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर किया है. विद्युत जामवाल और श्रुति हासन इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. चार दोस्तों की कहानी पर बनी इस फिल्म में आपको गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलेगा. ट्रेलर रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर ये जमकर ट्रेंड कर रहा है.
'यारा' फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा के अलावा श्रुति हासन नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुलिस की नाक के नीचे ये चार दोस्त कई अपराध को अंजाम देते हैं लेकिन गलत रास्ता लंबी दूरी नहीं तय कर पाता, ये भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. विद्युत जामवाल एक शानदार एक्शन हीरो हैं, इस फिल्म में वो ये साबित करते नजर आएंगे. श्रुति हासन के साथ उनका रोमांस और जोड़ी आपका दिल जीतने में कामयाब होगी.
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved