मध्य प्रदेश: रतलाम की नन्ही बालिका गीत, का डांस वीडियो, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के ट्वीट से हुआ मशहूर

By Anant

MADHYA PRADESH  | 12:00:00 AM

BHOPAL:

भोपाल: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर की नन्ही बालिका गीत कौर रातों-रात बॉलीवुड की डांसिंग स्टार बन गई। गीत कौर के डांस वीडियो को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया था इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने भी इस वीडियो को लाइक किया। यह वीडियो देखकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिन ने गीत कौर को अपनी फिल्म में लेने की घोषणा कर डाली।

रातों-रात बॉलीवुड में छा जाने की यह कहानी शुक्रवार को उस समय शुरू हुई। जब सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने रतलाम के न्यू रोड निवासी छह वर्षीय बालिका गीत कौर बग्गा का एक डांस वीडियो ट्वीट किया। कुछ ही समय में, देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और मात्र एक ही दिन में इस वीडियो को साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। 

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved