जाने इस फिल्म ने थिएटर में रिलीज हुए बिना कमाए 18 करोड़ रुपये

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

MUMBAI:

बिना थिएटर में रिलीज हुए फिल्में पहले से ही प्रॉफिट कमाया करती थी, लेकिन सलमान खान या आमिर खान जैसे स्टार्स की। अब आयुष्मान खुराना जैसे सितारे की फिल्में भी ऐसा लाभ कमाने लगी हैं। यह संभव हो पाया है ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिये।
12 जून को आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन अभिनीत तथा शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये दर्शकों के सामने पहुंच गई।
यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए पहला ऐसा अवसर था जब इतने बड़े सितारों की फिल्म बिना सिनेमाघर में जाए अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई गई।
मार्च 2020 के पहले ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था। परिपाटी थी कि पहले फिल्म सिनेमाघर में दिखाई जाए फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
छोटी और अनबिकी फिल्में जरूर ओटीटी पर आई, लेकिन गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में नहीं जो कि सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए भी बनाई गई थी।
गुलाबो सिताबो ने रिलीज के पहले ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए। यह संभव हो पाया ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये।

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved