हनुमान चालीसा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

MUMBAI:

लॉकडाउन के शुरुआत में ही लोगों ने रामायण सीरीयल को री टेलीकास्ट करने की मांग हुई थी और इस मांग पर दूरदर्शन पर रामायण ने वापसी की. रामायण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और उसे जबर्दस्त व्यूअरशिप मिली. अब टी सीरीज की हुनमान चालीसा ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है.
इस बात की जानकारी खुद भूषण कुमार ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि आज पूरे टीसीरीज परिवार के लिए बेहद ही खुशी का पल है क्योंकि आज टी सीरीज की हनुमान चालीसा ने एक अरब व्यूज हासिल कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि पापा की शुभकामनाएं हमेशा ही साथ रहें हम आगे भी इस तरह के मुकाम हासिल करते रहें.

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved