कोरोना वायरस को लेकर रायपुर पुलिस की अनोखी पहल, चौक चौराहों से होकर गलियों तक पहुंचा कोरोना जागरूकत रथ

By Anant

CHHATTISGARH  | 30/04/2020

RAIPUR:

कोरोना वायरस से बचाव हेतु रायपुर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करते आ रहे है अब उसमें यातायात पुलिस रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा लोगों को मनोरंजक दृष्टि से जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया है इस जागरूकता रथ में हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में कोरोना वायरस से बचाव हेतु झांकी एवं ऑडियो के साथ कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया जो आज से विभिन्न चौक चौराहों से होकर शहर के गलियों तक पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में निम्न बातें बताया जा रहा है। *कोरोना से झन डरो येला हराना है, आप मन हा घर में रहो, सुरक्षित रहो, अनावश्यक रूप से घर से बाहिर झन निकलव, घर से बाहिर जाए के बेरा मां मास्क जरूर लगावव ,हाथ झन मिलावव नमस्ते कर अभिवादन करव, साबुन से बार-बार हाथ ‌‌ धोवत रहव, अऊ अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग करव, सार्वजनिक स्थान में झन थुकव, एक दूसरे से कम से कम दु मीटर के दूरिहा बनाए रखव , याने की 6 फीट के सामाजिक अव आर्थिक दूरी बनाए रखव*। रायपुर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा पर सड़क पर तैनात है। रायपुर पुलिस के इस अनोखी पहल को शहरवासियों द्वारा काफी सराहा गया।

#CG POLICE
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved