पं रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय: हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर देर रात छात्र सड़क पर बैठे

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

RAIPUR:

पं रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कैंपस अंतर्गत आज़ाद छात्रावास के छात्र अपनी समस्याओं से परेशान होकर कैंपस गेट पर ही बैठ गए. विगत कई महीनों से अपनी परेशानियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के चक्कर काट कर छात्र परेशान हो रहे है.

आज़ाद छात्रावास के छात्रों ने बताया कि विगत 3 दिनों से पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं, 3 दिनों से पीने का पानी उपलब्ध नही है! कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नही होने से परेशान छात्र रविवार को देर रात सड़क पर ही बैठ गए एवं कुछ समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया.

बाद में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से ऐ.के.श्रीवास्तव एवं सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से सोमवार तक सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

#EDUCATION
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved