शासकीय प्राथमिक शाला धनोरा के बच्चो ने शिक्षक की मांग को लेकर बिच सङक मे की नारेबाजी

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

RAIPUR:

शासकीय प्राथमिक शाला धनोरा के बच्चो  ने शिक्षक की मांग को लेकर बिच सङक मे की नारेबाजी ----मुख्यालय से 51 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनोरा मे शासकीय प्राथमिक शाला धनोरा के छात्रों ने बुधवार को शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल के सामने सङक के बीच बैठकर भुपेश बघेल ,विधायक चंदन कश्यप,नरेन्द्र मोदी हाय हाय के नारे लगाये ।बच्चों ने शिक्षक बुलाओ स्कूल बचाओ ।के नारे भी लगाये ।इसी दौरान नारायणपुर से ओरछा  जा रहे बी ओ दीनबंधु राबटे और नायब तहसीलदार केतन भोयर ने धनोरा मे रूककर बच्चों की समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि कलेक्टर द्वारा जल्द ही स्कूल मे शिक्षक भेजा जायेगा ।इसके बाद नायब तहसिलदार ने करीब आधा घंटा स्कूल मे बच्चों को पढाया ।साथ ही धनोरा पुलिस थाना के साहायक उपनिरीक्षक गौकरण तेता ने भी बच्चों को गणित पढाया ।मालुम हो कि शासकीय प्राथमिक शाला मे कक्षा पहली से लेकर पाचवी कक्षा मे 85 बच्चों अध्ययन रत है ।स्कूल मे केवल एक शिक्षक अजेश्वर वट्टी पदस्थ है ।पदस्थ शिक्षक भी मंगलवार से चार दिवसीय  सरल कार्यक्रम के प्रशिक्षण मे छोटेडोंगर मे है ।स्कूल को कोई शिक्षक नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है ।इस संबंध मे धनोरा के ग्रामिण तामेश्वर उसेङी ने बताया कि पिछले तीन साल से ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की मांग उच्चाधिकारी से की जा रही है परन्तु विभाग के अधिकारि इसे लेकर गंभीर नही है ।

#EDUCATION
WhatsApp      Gmail