By
EDUCATION | 5/12/2024
बलरामपुर जिले:
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में हर बच्चा पढ़ाई करने के उद्देश्य से ही जाता है, लेकिन अगर किताब-कॉपी की जगह नन्हे-मुन्ने बच्चों को खाना बनाने के काम में लगा दिया जाएगा तो उनकी पढ़ाई पर क्या असर पड़ेगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला प्रदेश के बलरामपुर जिले से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई कराने की बजाय उन्हें मिड-डे-मील बनाने का काम कराया जा रहा है। बता दें कि बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी छोटी-छोटी बच्चियों को किचन में मिड-डे-मील के लिए सब्जी काटते हुए देखा जा सकता है। शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य में शामिल नहीं किया जाना है, लेकिन शासन के सख्त निर्देशों का भी यहां पालन नहीं किया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं, बीईओ रामानुजगंज सदानंद कुशवाहा ने भी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved