यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में हुए शामिल, दिल्ली में ली पार्टी की सदस्यता

By Anand Kumar

ELECTION  | 25/04/2024

दिल्ली:

नई दिल्ली. यूट्यूबर मनीष कश्यप फिर से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने बीजेपी ज्वाईन कर ली है. आज (25 अप्रैल), मनीष कश्यप ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. उन्होंने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जाकर पार्टी में शामिल होने का प्रमाण लिया.

मनीष कश्यप ने पहले पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने इस निर्णय को वापस लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी मां प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसक हैं और उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है.

मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं और उनकी मां भी उपस्थित हैं. मनीष कश्यप ने जनता के सरोकार को उठाया है और मोदी के समर्थन में बात की है. उन्होंने कई बार इस बात को ज़ाहिर किया है कि उन्हें अन्य दलों ने बहुत दुःख दिया है, लेकिन बीजेपी हमेशा उनके साथ खड़ी रही है.

मनीष कश्यप ने अपनी जेल में रहते समय को याद किया उन्होंने कहा कि जब वह जेल में थे, तो उनकी मां ने उनके साथ लड़ा. उनकी मां ने कहा कि मनोज भैया की बात को नहीं भूलना चाहिए.

पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं मनीष कश्यप

यूट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के महनवा डुमरी गांव के रहने वाले हैं. वो भूमिहार जाति से आते हैं. मनीष कश्यप शुरुआती दौर में हिन्दू संगठन से जुड़े थे. फिर बाद में छात्र संगठन से जुड़ गए. छात्र संगठन में रहते हुए कई मामले में उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज हुई. मनीष कश्यप सतवारिया कॉलेज में एक प्रोफेसर के घर पर छात्रों के साथ मिल कर हमला बोल दिया था. उस मामले में एफआईआर हुई थी. उस समय जेल भी गए थे.

इस मामले में मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै जेल में रहे. फिलहाल बेल पर बाहर हैं. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह पश्चिमी चंपारण लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार प्रचार में जुटे हुए थे.

 

#VIDHAN SABHA SESSION
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved