अलर्ट: मध्य प्रदेश, समेत देश के 13 राज्यों में भा...
By
TRENDING | 12:00:00 AM
BHOPAL:
मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से, बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश के कई, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 34 तो राजस्थान में 36 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मेट्रोलॉजिस्ट जीडी मिश्रा ने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, लेकिन पश्चिमी हिस्से में मानसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है। इसके चलते इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा और अलीराजपुर समेत 10 जिलो में सोमवार सुबह भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भोपाल समेत 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले दो दिन गुजरात, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र सहित दक्षिण के प्रमुख पांच राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इस साल उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं हरियाणा में अभी तक 41 फीसदी और बिहार में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिलों में कई दिन से चल रही भारी बारिश के कारण हालात बेहद विषम हो गए हैं। तमाम जगह भारी जलभराव के कारण दोनों जिलों में रविवार को करीब 16 हजार लोगों को विस्थापित कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीमच के मानसा कस्बे में रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के दौरान 243 मिलीमीटर बारिश, जबकि मंदसौर जिले में 218 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी थी। भारतीय मौसम विभाग ने दोनों पड़ोसी जिलों में सोमवार सुबह तक और ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। मंदसौर के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने फोन पर बताया कि करीब 100 से 125 गांवों के 13 से 14 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ गांव पूरी तरह खाली हो गए हैं, जबकि अन्य में अब भी कुछ लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा, बचाव अभियान पूरे जोर से चल रहा है। हम हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ, नीमच कलेक्ट्रेट में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि मंदसौर के गांधी सागर बांध में पानी के खतरे का स्तर पार कर लेने के चलते नीमच जिले के बाढ़ से ग्रस्त रामपुरा कस्बे से करीब 2300 लोगों को निकाल लिया गया है। बचावकर्मी बाढ़ पीड़ित लोगों को रविवार को राहत शिविरों में पहुंचाने तक पूरी रात काम में जुटे रहे। गांधी सागर बांध प्रोजेक्ट के एसडीओ एनपी देव ने बताया कि भारी बारिश के बाद बांध के 19 दरवाजे खोलने पड़े थे, जिनसे करीब 4.93 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यही पानी निचले क्षेत्रों और राजस्थान सीमा से लगे नीमच जिले के विभिन्न हिस्सों में भर गया है।