आज की चुनावी कहानी में पढ़िए चेक से रिश्वत लेने का ...
By
ELECTION | 12:00:00 AM
RAIPUR:
अविभाजित मध्यप्रदेश में 1967 में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। गोविंद नारायण सिंह इस संविद (संयुक्त विधायक दल) सरकार के मुख्यमंत्री बने। गोविंद नारायण सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में रायपुर पलारी के बृजलाल वर्मा को सिंचाई मंत्री बनाया। डीपी मिश्र सरकार के पतन के बाद बनी संविद सरकार अपने निर्णय, तबादले और मंत्रियों की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रही। इस सरकार के सीएम से लेकर 36 विधायक कांग्रेस से टूटकर आए थे। सभी की अपनी आकाक्षाएं थीं। इसी सरकार के एक मंत्री ने चेक से रिश्वत ली। संविद सरकार में एक बात और प्रचलित हुई लॉ एंड ऑर्डर यानी लाओ और मन का ऑर्डर ले जाओ।