By
SPORTS | 12:00:00 AM
RAIPUR:
बीसीसीआई के द्वारा महिला प्रीमियर लीग के लिए बनाई हुई कमेटी में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीसीसीआई कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य श्री प्रभतेज सिंह भाटिया को कमेटी मेंबर के रूप में शामिल किया गया है
प्रभतेज के अलावा उक्त कमेटी में रोजर बिन्नी को चेयरपर्सन जय शाह को कन्वेनर, अरुण धुमल, राजीव शुक्ला, आशीष सेलार, देवाजित शाक्य, मधुमति लेले, को रखा गया है