By
Crime | 12:00:00 AM
RAIPUR :
सक्ती जिला पुलिस की टीम त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर व देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही थी तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। तभी नंदली भांठा मैदान के पास बाहर से आये हुये 5-6 संदिग्ध लोग को हिरासत में लिए। बताया जाता है कि ये सभी एक ज्वेलरी शॉप में डकैती करने की योजना बना रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम परवेश साह 19 वर्ष, शाहनवाज अहमद 27 वर्ष, मोहसीन 26 वर्ष, मोहम्मद गुलफाम 29 वर्ष, रासीद व आसिफ खान 23 वर्ष बताए। सभी आरोपी मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। बताया जाता है कि ये सभी रायपुर बिलासपुर होते हुये ट्रेन के माध्यम से सक्ती पहुंचे है। वहीं परवेज के पास से एक नक्शा बरामद हुआ, जिसके संबंध में जानकारी मिली कि ये लोग सक्ती हठरी में स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहां डाका डालने की योजना बना रहे थे।
इनका एक साथी राशीद खान ने दिन में मकान किराये पर लेना है ऐसा बताकर उक्त ज्वेलरी शॉप की रेकी करके आया और उसी के बताये अनुसार नक्शा बनाकर ये लोग डकैती डालने की योजना को अंतिम रूप दे रहे थे। इनके बैग एवं शरीर की जमा तलाशी लेने पर उनके पास एवं बैग से भारी मात्रा में औजार, धारदार चाकू, पेचकस, आरी कटर जैसे औजार प्राप्त हुये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।