Sehore Borewell Accident -: ढाई साल की एक बच्ची 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरी, प्रशासन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटा

By NAVED

Accident  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में मंगलवार को ढाई साल की एक बच्ची 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई, प्रशासन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटा है, बता दें कि बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 20 घंटे से चल रहा है लेकिन अभी तक उसे बचाया नहीं जा सका है, हालांकि शुरुआत में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि बच्ची 20 फीट की गहराई पर फंसी हुई है।

इस मामले में सीएम शिवराज लगातार अपडेट ले रहे है। इसके अलावा सीएम ने बच्ची के रेस्क्यू के लिए आर्मी को कॉल किया है। बच्ची बोरवेल में 100 फीट नीचे फंसी हुई है। 100 फीट के बाद नीचे पानी होने की भी आशंका जताई जा रही है जिससे बच्ची की जान और मुश्किल में पड़ गई है।

इससे पहले पूरी रात हादसे वाले बोरवेल के पैरलल जो गढ्ढा खोदा गया था, वहां पहले तो पथरीली जमीन ने परेशानी पैदा की। फिर खुदाई में वाइब्रेशन का साइड इफेक्ट हुआ और मासूम बच्ची बोरवेल में नीचे धंसती चली गई। इस कारण प्रशासन ने खुदाई रोक दी थी।

इसके बाद कलेक्टर ने सुबह के वक्त बताया था कि सृष्टि को ‘हुक’ की मदद से निकाला जाएगा। रेस्क्यू टीम ने जब इसकी तैयारी की और बोरवेल में ‘हुक’ डाला तो बच्ची को निकालने की कोशिश फेल हो गई। फिर पता चला सृष्टि और नीचे पहुंच गई हैं।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail