Accident -: एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में चालक की जान चली गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By NAVED

Accident  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओकरा के चंदौरीपारा नाला में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक की जान चली गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मृतक घूरन राम गोड़ 36 वर्ष भदरापारा परसागुड़ी का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक पेशे से ट्रैक्टर चालक था। बताया जाता है कि बीती रात घूरन राम अपने ट्रैक्टर में बांस लोडकर ग्राम नवकी के खाड़पारा से अपने रिश्तेदार के घर जोरी-विल्मा जा रहा था। तभी ओकरा के चंदौरीपारा नाला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जिससे घूरनराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail