Budget 2023 Live Update -: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं

By NAVED

TRENDING  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है, भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं,ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है,

स्टार्टअप के लिए रिस्क कम करने की कोशिश
ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा के लिए 75000 करोड़ का निवेश होगा,
पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा,
आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा,
रेलवे की नयी योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे,
अर्बन इंफ़्रा के लिए हर वर्ष 10 ,000 करोड़ का निवेश.
ई-न्यायालय का तीसरा चरण शरू होगा

राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी-
विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके. अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे.

50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड को बनाया जाएगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया है।
शहरी संरचना विकास निधि का स्थापना होगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर 33 फीसदी खर्च बढ़ाया जाएगा।
ट्राइबल मिशन के लिए 15 हजार करोड़।
राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी।
केवाईसी की प्रक्रिया आसान होगी।

अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर:

भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

28 महीने तक तक गरीबों को मुफ्त अनाज:

कोविड महामारी के दौरान हमने यह निश्चित किया कि कोई भूखा न सोए। हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है, प्रतिव्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है, ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही है, बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है।

बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे।

5G सेवा का प्रोयग करते हुए 100 प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।
सीवर सफाई मशीनें आधारित करेंगे।
5G सेवा का प्रोयग करते हुए 100 प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।
आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे।
COVID प्रभावित एमएसएमई को 95 फीसदी पूंजी लौटाएंगे।
7000 करोड़ की लागत से ई- कोर्ट का तीसरा फेज शुरू।
मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल।
5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे।
लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा।
केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा।
टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे।

मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के होंगे प्रयास

वित्त मंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।

पर्यटन में अपार सम्भावना, मिशन मोड में होगा काम

पर्यटन में अपार सम्भावना है जिसका उपयोग किया जाना है।
पर्यटन को बढ़वा देने का कार्य राज्य के सहायता द्वारा मिशन मोड में किया जाएगा।
2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है।
प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, सदियों से अपने हाथों से औजार पारंपरिक कार्य करने वालों को विश्वकर्मा के नाम से संबोधित की जाती है, पहली बार उनके लिए सहायता पैकेज की संकल्प की गई है, उन्हें MSME चैन के साथ एकीकृत होने के लिए कार्य किया जाएगा।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail