CHHATTISGARH UPDATE -: पांच विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों के लिए 24 करोड़ स्वीकृत

By NAVED

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की पांच विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 24 करोड़ 90 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए है, योजनाओं के कार्य पूर्ण होने से 1656 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

कोरिया जिले के खड़गंवा विकासखण्ड अंतर्गत उदनापुर जलाशय योजना के मुख्य नहर में सी.सी. नाली निर्माण नहर बेड की सफाई तथा बैंक की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य आर.डी. 1370 मी. से 3500 मी. एवं माइनर नहर आर.डी. 470 मी. 700 मी. तथा कुलावा फिक्सिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 44 लाख 94 हजार रूपए स्वीकृत किए गए, योजना के पूर्ण होने से 403 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

विकासखण्ड सोनहत में जलाशय बांध में सी.सी.चैनल निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 41 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए गए, योजना के पूर्ण होने से 156 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी, विकासखण्ड सोनहत की रजौली बांध सी.सी. चैनल निर्माण और अन्य कार्य के लिए दो करोड़ 91 लाख 52 हजार रूपए स्वीकृत किए गए, कार्य के पूर्ण होने से 91 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की खरला व्यपवर्तन योजना के नहर लाईनिंग, पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य के लिए चार करोड़ 20 लाख 39 हजार रूपए स्वीकृत किए गए, कार्य के पूर्ण होने से 526 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर की लवंगपानी जलाशय योजना के लिए 11 करोड़ 92 लाख 15 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। कार्य के पूर्ण होने से 480 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail