शेयर मार्केट : आज महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखी ,निफ्टी 17250 के ऊपर

By DAMINI

SHARE MARKET   | 12:00:00 AM

title

DELHI :

महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखी। आज बाजार 1276.66 अंकों (2.25%) की तेजी के साथ 58,065.47 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 386.95 अंकों (2.29%) की बढ़त के साथ 17274.30 के लेवल पर बंद हुआ। दशहरे से एक दिन पहले बाजार में सभी सेक्टर हरे रंग में नजर आए। मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।

इससे पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती सेशन मेंं लगभग 900 अंकों की तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 अंकों पर तो निफ्टी 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वैश्विक बाजार से महानवमी के दिन बाजार को अच्छे संकेत मिले।


अक्तूबर महीने की शुरुआत अमेरिकी बाजारों ने तेजी के साथ की। इस दौरान, डाऊ जोंस 765 अंक मजबूत होकर 22,941 तो नैस्डैक 240 अंक उछलकर 10,815 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 2.5% की तेजी आई। अमेरिकी बाजारों की मजबूती के बाद एशियाई बाजारों में भी तेज उछाल आया।

एसजीएक्स निफ्टी करीब 250 अंक चढ़कर 17,100 के ऊपर ट्रेड करता दिखा। कोस्पी में भी करीब 2.3% का उछाल आया। वहीं, जापान के निक्केई में करीब 700 अंकों की तेजी देखने को मिली। मंगलवार के बाजार में शुरुआती सेशन में अदाणी ग्रीन के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी तो वहीं हिंडालको के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

 

#SHARE MARKET
WhatsApp      Gmail