Raipur Crime :राजधानी में सिविल इंजीनियर से सरकारी विभाग चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी

By DAMINI

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

राजधानी में सिविल इंजीनियर से सरकारी विभाग चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। माना थाना पुलिस ने आरोपि पप्पू उर्फ खयालीराम पवैय्या के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

माना थाना में भिलाई निवासी जगजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी माना कैंप वीआइपी रोड स्थित द बर्न हाउस कैफे में मैनेजर का काम करता है। जगजीत ने बताया कि पप्पू शिवहरे ऊर्फ खयाली राम पवैय्या नामक व्यक्ति से करीब दो महीने पहले जान पहचान हुई थी। पप्पू ने खूद की ऊंची पहुंच बताकर सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। चपरासी की नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए। जगजीत ने इधर-उधर से लेकर बड़ी मुश्किल से दो लाख रुपये की व्यवस्था की। आज से करीब डेढ महीने पहले द बर्न हाउस कैफे में पप्पू शिवहरे ऊर्फ खयाली राम पवैय्या ने दो लाख रुपये नकदी लिए। पैसे लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। पैसे वापस मांगने पर लगातार टाल मटोल कर रहा था। लेकिन पैसे वापस नहीं किए।

 

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail