शेयरमार्केट : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन कमजोरी के खुला , निफ्टी 17050 के पास

By DAMINI

SHARE MARKET   | 12:00:00 AM

title

DELHI :

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। आज सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 253.86 अंकों की गिरावट के साथ 57,173.06 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 41.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,052.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबारी सेशन में आज सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है। वहीं, एमजीएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट है।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में कमजोर शुरुआत होता दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बीच आज एसजीएक्स निफ्टी दो सौ अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 1.5-1.7% की बड़ी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। इस दौरान डाऊ जोंस 500 अंक टूटकर दो वर्षों में पहली बार 29,000 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

 

#SHARE MARKET
WhatsApp      Gmail