CBSC: सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू,परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतरिक्त मिलेगा

By DAMINI

EDUCATION  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होगी। सीबीएसई ने परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 से शुरू होकर 29 अगस्त को समाप्त होगी। दसवीं की सभी परीक्षाओं की समयावधि सुबह 10:30 बजे से 12.30 रहेगी l

बारहवीं के सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन में तीन पालियों 10:30 से 11:30, 10:30 से 12:00 व 10:30 बजे से 12:30 बजे तक में होगी। मुख्य परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं के नतीजे 22 जुलाई को घोषित किए गए थे। बारहवीं में 67,743 छात्रों की और दसवीं में 1,07,689 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हुई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

छात्रों को खुद ही सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल लानी होगी। छात्र नाक व मुंह को मास्क से ढक कर रखेंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। अभिभावक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनका बच्चा बीमार न हो। कंपार्टमेंट की परीक्षा टर्म-2 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। लिस्ट ऑफ कैडिंडेट में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा उन्हें ही कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

#EDUCATION
WhatsApp      Gmail