छत्तीसगढ़ : राज्य कराते स्पर्धा के श्री गुजराती स्कूल के विजेता पुरुस्कृत,शालेय प्रबन्ध समिति ने नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की

By DAMINI

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

विगत दिनों धमतरी में सम्पन्न ओपन राज्य स्तरीय ओपन चैंपियनशिप (26 जून 2022) में श्री गुजराती उ मा शाला के 06 खिलाड़ी शाला की कोच कु टिकेश्वरी साहू के साथ भाग लेने गए थे जिसमें यश राय (कक्षा 11वीं) ने स्वर्ण और कु मण्डलेश्वरी महानन्द (कक्षा 6वीं) ने काँस्य पदक जीत कर संस्था एवं शाला को गौरवान्वित किया।

आज श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल ने विजेता दोनों खिलाड़ियों को मैडल पहना कर एवं संस्था के सचिव श्री अशोक भाई पटेल ने शालेय प्रार्थना हाल में श्री गुजराती उ मा शाला के समस्त 07 प्रतिभागियों का सम्मान किया और उनको ₹1750 की नगद प्रोत्साहन राशि भी वितरित की।

संस्था के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल ने शालेय खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की वहीं सचिव श्री अशोक भाई पटेल ने संस्था द्वारा सभी खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की नीति का खुलासा करते हुए कहा कि खेल के साथ साथ अध्ययन में भी आप सभी खिलाड़ियों को आगे रहना चाहिए। खेल में भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी मिलने से खिलाड़ियों का भी भविष्य अच्छा होता जा रहा है।

इस अवसर पर श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिवद्वय श्री तुलसीदास पटेल, श्री अशोक भाई पटेल, कोषाध्यक्ष श्री जयन्त भाई टांक, सहसचिवद्वय श्री विट्ठलदास पटेल, श्री जयेश भाई पिथालिया, सदस्य गण श्री हेमंत गोहिल, श्री प्रवीण पटेल, श्री दिनेश पटेल, श्री गुजराती स्कूल हिन्दी माध्यम के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री प्रकाश पटेल, रजिस्ट्रार श्री अशोक जाचक, प्रशासक श्री वी के मिश्रा, शाला की कोच कु टिकेश्वरी साहू, आदि शक्ति नारी उन्नयन संस्था की अध्यक्ष सुश्री अंजना वर्मा, कोच & रेफ़री अमन यादव, विशाल हियाल, शुभम मालवीय आदि सहित समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

अनीस मेमन (प्राचार्य)
श्री गुजराती उ मा शाला, रायपुर छ. ग.

WhatsApp      Gmail