BREAKING NEWS : कोयला खदान में बड़ा हादसा, संग्रहण में उपयोग होने वाला बंकर एकाएक गिर पड़ा

By DAMINI

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

जानकारी मिली है की खदान के भीतर से कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयला बाहर भेजकर बंकर में जमा किया जाता है l बंकर के नीचे ट्रक अथवा दूसरे माल वाहन को लगाकर इसमें कोयला लदान कराया जाता हैl
आज भी यह कार्य कराया जा रहा था, तभी एकाएक बंकर टूट कर गिर गया मौके पर मौजूद मालवाहन इसकी चपेट में आकर पूरी तरह दब गया l बताया जा रहा है कि मौके पर कर्मचारी भी मौजूद था, जो इस घटना की चपेट में आया है l
यह भी बताया जा रहा है कि खदान के अंदर से निकलने वाले पत्थर को इस बंकर में इकट्ठा करके ट्रक में लोड कराया जा रहा था कि यह घटना घटी है l श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से लेकर एसईसीएल के अधिकारी और पुलिस और स्थानीय कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं l रेस्क्यू कर जेसीबी लगाकर यहां एकत्र कोयला और पत्थर को हटाया जा रहा है ताकि वाहन और फंसे कर्मचारी को बाहर निकाल सकें l

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail