किसान आंदोलन : किसानो ने की 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आन्दोलन की घोषणा

By Tamanna

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। किसानों की इस घोषणा के बाद सरकार ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। किसान अगर रेलवे की संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाते हैं तो सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। ट्रेन पर कोई सामान फेंकने या पटरी को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में धारा 150 के अंतर्गत आजीवन कारावास का प्रावधान है।

 

WhatsApp      Gmail