By
INTERNATIONAL | 12:00:00 AM
DELHI :
चीन और अमेरिका के विवादों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक चेतावनी दी है, उन्होंने कहा है कि 'इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने के मामले में अमेरिका ने अगर तेज़ी नहीं दिखाई, तो चीन भारी पड़ेगा और अमेरिका पीछे हो जाएगा |
एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फ़ोन पर बात हुई थी, व्हाइट हाउस पहुँचने के बाद जो बाइडन की शी जिनपिंग के साथ यह पहली फ़ोन कॉल थी |
बताया गया है कि इस बातचीत में शी जिनपिंग ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में ये कहा कि 'टकराव दोनों देशों के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है, जो बाइडन ने पर्यावरण और लोकनिर्माण कमिटी के सदस्यों से मुलाक़ात के बाद चीन को लेकर यह चेतावनी दी |
उन्होंने सीनेटरों से कहा कि 'हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने की ज़रूरत है, चीन विभिन्न क्षेत्रों में अरबों डॉलर ख़र्च कर रहे हैं, चाहे वो यातायात के साधन हों, पर्यावरण से जुड़ी योजनाएं हों या इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्य मामले हों, वो उन पर काफ़ी ख़र्च कर रहे है, इसलिए हमें भी अपने क़दम बढ़ाने होंगे और अपना स्तर सुधारना होगा |'