By
CHHATTISGARH | 12:00:00 AM
RAIPUR:
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में बार और क्लब का 5 माह का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है| साथ ही होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब के बढ़ाए लाइसेंस शुल्क को कम कर दिया है| आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने यह जानकारी दी है कि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से यह निर्णय लिया गया है|
कोरोना वायरस के कारण बीते अप्रैल माह से होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब बंद थे| जिसके कारण सरकार ने उनके लाइसेंस शुल्क माफ करने का फैसला लिया है| वहीं छ्त्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से लॉकडाउन की वजह से बार संचालकों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए सालाना लाइसेंस फीस में से अप्रैल 2020 से लेकर अगस्त 2020 की फीस को माफ करने का आग्रह किया था|