प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 16 करोड़ का किया गया भूमि पूजन

title

RAIPUR:

 छिनभोग में प्रधानमंत्री सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा के आतिथ्य में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। छिन्दभोग से पथरिया भरेवा मोड़ लगभग 10 km एवं ग्राम चन्दरगढ़ी दे पथरगढ़ी होते गंगद्वारी तक लगभग 12 km मंजूर सड़क लागत कुल 15 करोड़ 99 लाख के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। समारोह मे सांसद ने इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की हिदायत दी। वहीं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने कहा कि आज जो संकट की घड़ी चल रही है उसमें हम सबको सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना है और अपने आसपास जरूरतमंद लोगों को जो सहयोग करते बनता है वह जरूर की जाए नहीं तो हमें बताएं हम इस संकट की घड़ी में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे। कोरोना के इस जंग को हम सबको मिलकर लड़ना है। जहां तक क्षेत्र की विकास की बात है तो इसकी चिंता हमारे उपर छोड़ दें। क्योंिक क्षेत्र में विकास का कार्य कहीं नहीं रूकेगा। लगातार इस प्रकार का विकास कार्य क्षेत्र में होते रहेंगे। इस भूमिपूजन समारोह में सांसद के साथ जनपद अध्यक्ष ज्योति सिंह ठाकुर भाजपा महामंत्री निश्चल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि शंकर वर्मा रिकू सिंह ठाकुर मनीष यादव,रघु वैष्णव रिंकू बघेल अमित बंजारे सहित भाजपा के दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल हुए, जबकि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा के जिला पंचायत सदस्य अंबालीका साहु सहित नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास अभिषेक यादव लकी यादव गुलशन साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

#CG GOVT
WhatsApp      Gmail