By
TRENDING | 12:00:00 AM
DELHI:
जीप ने भारतीय बाजार में कंपस नाइट ईगल नाम से बाजार में उतारे गए इस मॉडल की कीमत 20.14 लाख से 23.31 लाख रुपये के बीच है। यह जीप कंपस एसयूवी का पहला ग्लोबल लिमिटेड-एडिशन मॉडल है। भारत में सिर्फ 250 यूनिट जीप कंपस नाइट ईगल की बिक्री होगी। कंपस एसयूवी का यह लिमिटेड-एडिशन मॉडल ब्राजील और यूके जैसे कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जीप कंपस नाइट ईगल चार कलर ऑप्शन- वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है। कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा स्पोर्टी दिखता है, जिसके लिए एसयूवी की स्टाइलिंग अपडेट की गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के बाहर और अंदर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
स्पेशल एडिशन एसयूवी के साइड फेंडर्स और बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर स्पेशल ‘Night Eagle’ बैज हैं। ग्रिल, फ्रंट बंपर, रूफ पैनल और विंडो लाइन ब्लैक कलर में हैं। साथ ही एसयूवी के 18-इंच के अलॉय वील्ज भी ब्लैक हैं। जीप कंपस नाइट ईगल का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लैक टेक्नो-लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।