Breaking News : हार्दिक पंड्या बने पिता, मंगेतर नताशा ने दिया बेटे को जन्म

By ASHOK DUBEY

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के घर बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. हार्दिक पंड्या गुरुवार दोपहर पिता बन गए. पंड्या की मंगेतर अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच ने बेटे को जन्म दिया है. पंड्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बेटे के हाथ की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में पंड्या ने बेटे का हाथ थामा हुआ है. बता दें हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी को अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच से सगाई कर ली थी और फिर हार्दिक पंड्या के दौरान पंड्या ने फैंस से नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी भी शेयर की और आज टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर पिता बन गया है.

बता दें लॉकडाउन के दौरान नताशा और हार्दिक पंड्या की कई रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थी. जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. प्रेग्नेंट होने के बाद नताशा ने भी बेबी पंप के साथ फोटो शेयर की थी.

#NATIONAL
#ENTERTAINMENT
#SPORTS
WhatsApp      Gmail