Breaking News: बच्चन परिवार के बाद अनुपम खेर के घर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

मुंबई: शनिवार को खबर आई थी कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब कोरोना ने अभिनेता अनुपम खेर के घर पर भी दस्तक दे दी है। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है।

दरअसल अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर ने बताया है कि उनकी मां और भाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

अनुपम ने वीडियो में बताया कि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी। उन्हें कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं। वीडियो में अनुपम ने आगे कहा, 'डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया और फिर माइल्ड (हल्के) कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया।'

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail