रायपुर: खेल संघो मे भ्रष्टाचार व धोखेबाजी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के पास पहुंची, प्रकरण मे शामिल व्यक्तियों को खेल पुरस्कार की चयन समिति मे शामिल ना करने का किया अनुरोध

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

 

रायपुर: जी रवि राजा ने शिकायत माननीय मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के साथ साथ डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विभाग को भी की है उक्त शिकायत में उन्होंने लिखा है

छत्तीसगढ़ सायकिल पोलो एसोसिएसन के सचिव श्री वी आर. चन्नावर द्वारा भिलाई मे प्रथम राष्ट्रमंडल साइकिल पोलो चैम्पियनशिप दिनांक 16 से 19 दिसंबर 2009 को आयोजित की गई थी, जिसमे मलेशिया, इंडोनेशिया , मालद्वीप , नेपाल , श्रीलंका और भारत की टीमों का शामिल होना बताया गया था , परन्तु उस चैम्पियनशिप मे इंडोनेशिया , मालद्वीप , नेपाल , श्रीलंका की टीमों ने भाग नही लिया था एवं ये टीमें भारत मे ही नही आई थी । इन टीमों के खिलाड़ीयों के नाम पर भारत के ही खिलाड़ियों को शामिल कर इन टीमों का भारत आगमन बताया गया था। जो कि साईकिल पोलो फैडरेशन आफ इंडिया के वेबसाइड मे दर्शित है । केवल मलेशिया और भारत की टीम ने भाग लिया था।

 करोडो़ रूपये का फर्जीवाडा कर छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र सरकार को गुमराह किया गया जिसकी जांच करने हेतु बिन्दु निम्न है-

1. टीमों को ठहरायी गई जगह से जानकारी की विस्तृत जांच कराने हेतु निवेदन की इंडोनेशिया , मालद्वीप , नेपाल , श्रीलंका के कितने खिलाड़ी किस किस होटल मे ठहरे थे ।

2. कितनी टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों की संख्या कितनी थी।

3. बताई गई टीम आई तो वे कब भारत आई और कब भारत से गई ।

4. स्थानीय प्रशासन को कितनी टीमों के आने की जानकारी दी गई थी एवं कितनी टीमों की रिर्पोटिंग एसोसिएशन द्वारा की गई ।

5. आयोजन मे खर्च की गई राशि, बैंक खाते की विस्तृत जांच कराने हेतु निवेदन । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री वी आर. चन्नावर, सचिव , साईकिल पोलो एसोसियेशन द्वारा किया था। जिसमे लगभग एक करोड़ रूपये खर्च बताया गया है, जो संदेहस्पद है। इनके खिलाफ भी जांच कर जनता के पैसो का दुरूपयोग करने , धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े की जांच होनी चाहिए।

3) उक्त धोखेबाजी मे पुर्व बी जे पी विधायक भी विनोद खाण्डेकर का भी सहयोग रहा है ऐसा सुत्रों से ज्ञात हुआ क्योकि उक्त आयोजन उनकी अध्यक्ष्ता मे आयोजित हुआ था । इस पुरे प्रकरण कि शिकायत रवि राजा के द्वारा पूर्व खेल मंत्री, खेल कमिश्नर से की थी जिसके बाद उन्होंने बताया  की वी आर चन्नावर द्वारा उनके ऊपर मानहानी का नोटिस देते हुए बहुत दबाव बनाया था व उनके घर पर आकर राजीनामा लिखवाया गया था।

उस वक्त बार -बार पुर्व बी जे पी विधायक का नाम लेकर उनको डराया गया व कहा गया कि हम आपको दो रोटी कमाने लायक भी नही छोडेगें।

अब चुंकि कांग्रेस की सरकार है अतः उनके द्वारा एक  बार पुनः माननीय मुख्यमंत्री व खेलमंत्री को निवेदन पत्र भेजा गया है जिससे वे छत्तीसगढ़ मे हुए इस धोखाधडी की विस्तृत जांच कराये व उक्त धोखाधडी मे शामिल लोगों पर उचित कार्यवाही करने हेतु अधिकारियो को निर्देशित करे, एवं तब तक इस प्रकरण मे शामिल व्यक्तियों को खेल पुरस्कार की चयन समिति मे शामिल ना करें अन्यथा वहाॅ भी पैसो के लेनदेन से पुरस्कार वितरण करने की शुरूवात हो जायेगी ।

इसके साथ ही रवि राजा ने यह भी निवेदन किया है कि अगर इस प्रकरण मे निराकरण होने तक कुछ भी मुझे होता है तो उसकी पुरी जिम्मेदारी भी श्री वी आर. चन्नावर व पुर्व विधायक श्री विनोद खाण्डेकर की होगी ।

उक्त प्रकरण की पुष्टि पोपटलाल डॉट इन नहीं करता है क्योंकि यह अभी जांच का विषय है कौन सच बोल रहा है और किसकी गलती है यह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा|

#SPORTS
WhatsApp      Gmail