By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
MUMBAI:
आज व्यास पूजा पूर्णिमा यानि गुरु पूर्णिमा 2020 है। आज उस गुरु की महिमा का बखान करने का दिन है जो हमें जीवन में सिखाता है। इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। जिस तरह माता और पिता के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है उसी तरह गुरु की पूजा के लिए भी गुरु पूर्णिमा का दिन उत्तम माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर छात्र अपने गुरु को याद कर शुभकामनाएं देते हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस दिन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया है। अमिताभ ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें नमन किया है।
.तस्वीर के साथ कैप्शन में बिग बी ने लिखा- "कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरुदेव गुरु परम.. परम पूज्य बाबू जी।" गुरु पूर्णिमा की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं