By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
RAIPUR:
बॉलीवुड को मानो किसी की नजर लग गई हो. एक के बाद एक दिग्गज कलाकार दुनिया छोड़ कर चले गए. अभी सुशांत सिंह राजपूत के जाने का दुख कम भी नही हुआ था कि आज मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान छोड़कर चली गईं. सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं, उन्हें बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया.
सुशांत सिंह राजपूत
14 जून को बॉलीवुड के चहेते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके फैन्स और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.
ऋषि कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर कैंसर से जंग हार गए. 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया था.
इरफान खान
ऋषि कपूर के निधन के एक दिन पहले इंडस्ट्री ने महान एक्टर इरफान खान को खो दिया था. उन्हें 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था.
निम्मी
बॉलीवुड की लेजंडरी एक्ट्रेस निम्मीका 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स थीं.
चिरंजीवी सर्जा
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी की 39 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. उनकी वाइफ मेघना राज प्रेग्नेट हैं.
वाजिद खान
इस साल म्यूजिक कम्पोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी भी टूट गई. 31 मई को वाजिद खान का निधन हो गया था.
प्रेक्षा मेहता
क्राइम पेट्रोल ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने मई में आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र महज 25 साल थी.
योगेश गौड़
जाने-माने लिरिसिस्ट योगेश गौड़ मई में 77 साल के उम्र में हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 'जिंदगी कैसी ये पहली' और 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' जैसे गाने लिखे थे.
मोहित बघेल
सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में नजर आए मोहित बघेल बीती मई इस दुनिया में नहीं रहे. राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य के मुताबिक मोहित को कैंसर था.
शफीक अंसारी
क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके शफीक अंसारी का 10 मई को निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे.
सई गुंडेवर
रॉक ऑन!!, पीके और बाजार जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सई गुंडेवर का मई में कैंसर से निधन हो गया. उनकी उम्र 42 साल थी.
मनमीत ग्रेवाल
आदत से मजबूर और कुलदीप में एक्टिंग कर चुके मनमीत ग्रेवाल ने मार्च में सुसाइड कर लिया. उनकी उम्र 32 साल थी.
सचिन कुमार
कहानी घर घर की में एक्टिंग कर चुके सचिन का बीती मई कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया.
जागेश मुकाती
पॉप्युलर एक्टर जागेश मुकाती का जून में निधन हो गया. उन्हें सांस लेने से जुड़ी समस्या थी.
बासु चटर्जी
जानेमाने फिल्म मेकर बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. वह छोटी सी बात और चमेली की शादी जैसी फिल्मों में नजर आए थे.