टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ क्रिकेट का काउंटडाउन शुरू आठ जुलाई से भिड़ेंगे इंग्लैंड-विंडीज

By Anant

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

कोराेना के कारण 13 मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट बंद है। अब इसकी वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। सीरीज के पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ।

क्रिकेट वापसी के लिए नियमों में बदलाव भी किया गया है। अब गेंद पर लार का उपयोग नहीं होगा। मैच में लोकल अंपायर होंगे। फैंस स्टेडियम में मैच नहीं देख सकेंगे। वर्ल्ड चैम्पियनशिप की बात की जाए तो इंग्लैंड ने 9 में से 5 मैच जीते हैं। टीम 146 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर विंडीज की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail