सुशांत की ऐक्‍ट्रेस संजना सांघी ने मुंबई को कहा 'खुदा हाफिज़'

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' इसी महीने 24 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वालीं संजना सांघी भी सुशांत के निधन से काफी दुखी हैं और शायद इसलिए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को यह बताया है कि वह मुंबई छोड़कर जा रही हैं और वापस वह आ भी सकती हैं और नहीं भी. बता दें, हाल ही में संजना से मुंबई पुलिस ने लगभग 9 घंटे पूछताछ की थी, जिस दौरान उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई बातें पुलिस को बताई थी.
संजना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'खुदा हाफिज, मुंबई. 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए. मैं चली, दिल्‍ली वापिस. आपकी सड़के कुछ अलग सी लगीं, सुनसान थी, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहा है, या शायद, फिलहाल आप में भी थोड़ा दुख है. मिलते हैं? जल्‍दी. या शायद, नहीं.' इसके अलावा उन्होंने वीडियो के साथ एक पर्सनल नोट भी शेयर किया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है.

Sushant Singh Rajput's Dil Bechara Should Have Released In Cinemas ...

सुसाइड के वक्त सुशांत के घर ही मौजूद थे सिद्धार्थ, पुलिस ने की पूछताछ


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. लगातार चल रहे पूछताछ और इनवेस्टिगेशन के क्रम में बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिथानी बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे. सिद्धार्थ पिथानी सुशांत के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर काम करते रहे हैं.

गौर करने की बात ये भी है कि जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी तब सिद्धार्थ पिथानी उनके घर पर ही मौजूद थे. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है.

siddharth pitani records his statement: Sushant Singh Rajput Case ...

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail