बॉलीवुड: ''आउटसाइडर'' का मुद्दा फिर उठा, विद्युत को हॉटस्टार-डिज्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे नहीं बुलाने पर गरमाया मुद्दा

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

मुंबई: OTT प्लैटफॉर्म्स डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर सोमवार को 7 बड़ी फिल्मों का ऐलान किया गया। इस अनाउंसमेंट के बाद एक बार फिर आउटसाइडर्स का मुद्दा सोशल मीडिया में गर्मा गया। दरअसल, जिन 7 फिल्मों का ऐलान किया गया है उनमें एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज भी शामिल थी। मगर इस अनाउंसमैंट के लिए होने वाले काॅन्फ्रैंस में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। जब विद्युत ने अपनी नाराजगी, ट्विटर पर जताई तो लोगों ने इसे आउटसाइडर होने की सजा बताई।

इन फिल्मों की अनाउंसमैंट के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट को इनवाइट किया गया था, जबकि वरुण धवन इस कार्यक्रम के संचालक थे। वहीं ऑनलाइन अनाउंसमेंट होने से कुछ समय पहले विद्युत ने तरण आदर्श के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-' निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं, मगर सिर्फ 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण। लम्बा रास्ता तय करना है। क्रम इसी तरह चलता रहेगा। विद्युत के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail