Breaking News : आज शाम लाइव होंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे, कर सकते है बड़ा ऐलान

By Anant

ENTERTAINMENT  | 12:00:00 AM

title

MUMBAI:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार अपनी फिल्मों को रिलीज करने के संदर्भ में एक बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. इन सितारों में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हैं. ट्वीट में इन स्टार्स की फोटो के साथ लिखा है- '' बॉलीवुड की होम डिलीवरी''. ये लाइन अपने आप में हिंट है कि ये घोषणा अपकमिंग फिल्मों की रिलीज को लेकर की जा सकती है. ये सितारे सोमवार के दिन यानी 29 जून को एक साथ लाइव आएंगे और प्रशंसकों से मुखातिब होंगे.

#ENTERTAINMENT
WhatsApp      Gmail