By
MADHYA PRADESH | 12:00:00 AM
BHOPAL:
'अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’’ 23 जून के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल ओलंपिक क्विज का आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रदेश में हॉकी खेल गतिविधियों भी हुई।
क्विज में 607 युवाओं ने निर्धारित समय में दिए जवाब
प्रदेश के युवाओं के लिए प्रातः 11 से 11:30 बजे तक क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में शामिल होने के लिए 2 हजार 785 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसके लिए 22 जून, 2020 की शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसमें 67 प्रतिशत पुरूष एवं 37 प्रतिशत महिला प्रतिभागी सम्मिलित हुए। क्विज के लिए निर्धारित समयावधि में कुल 607 युवाओं ने प्रश्नों के सही जवाब देकर प्रश्न पत्र सबमिट किए।
क्विज में प्राचीन ओलंपिक, मार्डन ओलंपिक, ओलंपिक खेलो में भारत, ओलंपिक खेलो में मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के खेल परिदृश्य से संबंधित विषयों के 90 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गये। प्रत्येक प्रतिभागी को एक लिंक भेजी गई। इस लिंक को ओपन करने पर प्रतिभागी को 90 प्रश्नों के जवाब 30 मिनट के भीतर देकर सबमिट करना था। क्विज में प्रथम तीन स्थान पर भोपाल के युवा रहे। इनमें 73 अंकों के साथ पहला स्थान मुबाशिर खान ने प्राप्त किया। जबकि 72 अंकों के साथ कृतज्ञ शर्मा दूसरे और 67 अंकों के साथ हर्षित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। चौथे से 13वें स्थान तक रहे युवाओं में अनुष्का गुप्ता शिवपुरी, शिवम तिवारी सागर, अक्षिता जैन आगर-मालवा, शिवम गुप्ता शिवपुरी, अभिलाष गोदेवर छिंदवाड़ा, सिद्धार्थ चौहान महू, प्रियांशु शेखर दतिया, नीलेश गोदेवर छिंदवाड़ा, राजकुमार शर्मा भिंड और सिद्धांत कुमार इंदौर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस क्विज में प्रथम स्थान के लिए 11 हजार, दूसरे स्थान के लिए साढे पांच हजार और तीसरे स्थान के लिए 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा चौथे से 13 स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक सफल प्रतिभागी को एक-एक हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी हॉकी फीडर सेंटर, मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर तथा मध्य प्रदेश राज्य पुरूष हॉकी अकादमी भोपाल में बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग के लगभग 700 खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रदेश के 32 हॉकी फीडर सेंटर के प्रतिभावान तीन खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें विशेष ठाकुर जिला इंदौर, सुजल खराटकर जिला ग्वालियर तथा कृष्ण माथुरिया जिला ग्वालियर को पुरस्कृत किया गया। भोपाल स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर कार्यक्रम में उत्कृष्ट हॉकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए अली अहमद, मोहम्मद जमीर और कोनन डेड को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हॉकी ओलम्पियन एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री राजेन्दर सिंह, हॉकी ओलम्पियन श्री समीर दाद एवं सहायक हॉकी प्रशिक्षक सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।