अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस: वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने का दिया संदेश

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

रायपुर: आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष पर प्रकाश इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट श्री रविंद्र सिंह ने वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने हेतु पेड़ों के संरक्षण करने का संदेश दिया|

इस दिन दुनियाभर की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां, 'आगे बढ़ो', 'सीखो' और 'खोजो' के तीन स्तंभों के आधार पर उम्र, लिंग, सामाजिक पृष्ठभूमि या खेल क्षमता की परवाह किए बिना अलग-अलग तरह की पहल करती हैं।

सभी जानते हैं कि प्रदूषण से बचने का केवल एक ही उपाय है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और प्रदूषण को फैलाने वाले कारणों से बचें या उनकी रोकथाम करें जैसा कि आप सभी को विदित है कि ओलंपिक गेम्स में भी है प्रदूषण के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था| इसलिए जरूरी है कि हम वृक्षारोपण करते रहे|

#SPORTS
WhatsApp      Gmail