By
SPORTS | 12:00:00 AM
RAIPUR:
सौरव गांगुली के परिवार में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। उनके बड़े भाई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और उनके माता-पिता की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी बेहाला में गांगुली के पुश्तैनी घर के बजाए मोमिनपुर में रह रहे थे।
स्नेहाशीष के मोमिनपुर घर पर काम करने वाला नौकर भी संक्रमित पाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्नेहाशीष की पत्नी और उनके सास-ससुर ने सर्दी और बुखार की शिकायत की थी। लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते नजर आ रहे थे। इसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों सदस्यों को नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल चारों मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। शनिवार को इनका फिर से कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही इन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला होगा।
पत्नी और सास-ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्नेहाशीष ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें होम क्वारैंटाइन के लिए कहा गया है।
गांगुली ने शुरुआत में उन्होंने गरीबों के लिए 50 लाख रुपए कीमत का तो बेलूर मठ में 2 हजार किलो चावल दान किया था। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता के इस्कॉन सेंटर के जरिए रोजाना 10 हजार लोगों को खाना खिलाने का भी वादा किया था।