भारत-चाइना विवाद: चीन ने माना झड़प में हुआ नुकसान लेकिन संख्या पर साधी चुप्पी

By Anant

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

नई दिल्ली: लद्दाख की गलवांन घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पिछले 1 माह से चल रहे टकराव ने सोमवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। भारतीय सेना के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ झड़प में भारत के कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए वही समाचार एजेंसी एनआईए ने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में 43 चीनी सैनिक भी मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं चीन ने संख्या पर चुप्पी साध रखी है।

भारत पर आरोप लगाते हुए चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हुई झड़प के लिए भारत को जिम्मेदार बताया। चीन का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से दो बार सीमा पार की और उत्तेजक हमले किए। चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसने भारत के सामने घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हालांकि उसने यह नही बताया है कि झड़प में उसके कितने सैनिकों की मृत्यु हुई है। 

वहीं पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता का कहना है कि गंभीर झड़पों में कुछ सैनिक हताहत हुए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने कहा कि चीन को भी नुकसान हुआ है। हालांकि दोनों ही संख्या को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail