खेल मंत्री किरण रिजिजू : 2024 गेम्स हमारे मिड टर्म गोल का हिस्सा है, मुख्य लक्ष्य 2028 ओलिंपिक

By Anant

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

खेल मंत्री के मुताबिक, ‘‘जूनियर एथलीट्स भविष्य के चैम्पियंस हैं। उन्हें ध्यान में रखकर ही हमने प्लानिंग की है। हम जूनियर खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग के साथ तकनीकी सहयोग दे रहे हैं। वर्ल्ड चैम्पियन तैयार करने के लिए 4 से 8 साल का वक्त लगता है और इसकी शुरुआत हो चुकी है।’’

केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू का कहना है कि भारत 2028 के ओलिंपिक में टॉप-10 देशों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि वे यह बात सिर्फ ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं, बल्कि इस दिशा में तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं। उन्होंने टेबल-टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह कहा।

रिजिजू ने कहा, ‘‘2024 गेम्स हमारे मिड टर्म गोल का हिस्सा है। हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलिंपिक है। मैं जब खेल मंत्री बना तो हमारे पास सीमित टैलेंट और मेडल जीतने वाले संभावितों की संख्या कम थी। 2024 में हमारे पास ऐसी टीम होगी, जो पहले से ज्यादा मेडल जीतेगी। लेकिन 2028 को लेकर मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हम टॉप-10 में आएंगे और इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।’’

#SPORTS
WhatsApp      Gmail