By
TECH | 11/06/2019
NEW DELHI:
चीनी टेक कंपनी हुवावे अपनी सब ब्रांड ऑनर के 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20 और ऑनर 20 आई स्मार्टफोन शामिल है। तीनों स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी, इन्हें कंपनी के ई-स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी के साथ कंपनी ने नए ऑनर पैड 5 को भी भारतीय बाजार में उतारा है। पिछले महीने कंपनी ने ऑनर 20 और 20 प्रो को लंदन में लॉन्च किया था जबकि अप्रैल में ऑनर 20 आई को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
भारत में कीमत
ऑनर 20 प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। जबकि ऑनर 20 के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है और ऑनर 20आई के 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी ने फोन के साथ नए ऑनर पैड 5 को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,499 रुपए है।
फोन की वैरिएंट वाइस कीमत | |
ऑनर 20प्रो (8GB+256GB) | 39,999 रु. |
ऑनर 20 (6GB+128GB) | 32,999 रु. |
ऑनर 20आई (4GB+128GB) | 14,999 रु. |
ऑनर पैड 5 की वैरिएंट वाइस कीमत | |
8 इंच ऑनर पैड 5 (3GB+32GB) | 15,499 रु. |
8 इंच ऑनर पैड 5 (4GB+64GB) | 17,499 रु. |
10.1 इंच ऑनर पैड 5 (3GB+32GB) | 16,999 रु. |
10.1 इंच ऑनर पैड 5 (4GB+64GB) | 18,999 रु. |