ऐप्स डाउनलोडिंग में सबसे आगे भारत, अमेरिका दूसरे नंबर पर; टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ

By Anand

TECH  | 27/05/2019

title

NEW DELHI:

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंटर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के पहले तीन महीने में भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा ऐप्स डाउनलोड किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में स्मार्टफोन की संख्या बढ़ने और मोबाइल डेटा की कीमतों में कटौती के चलते ऐप्स डाउनलोडिंग में इजाफा हुआ है। डाउनलोड किए जाने वाले ज्यादातर चीनी ऐप्स ऐप्स हैं। भारतीयों ने कुल 4.8 अरब बार ऐप डाउनलोड किए हैं। लिस्ट में 3 अरब डाउनलोड्स के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर रहा।

ये 10 ऐप्स रहे यूजर्स की पसंद

भारत में जिन 10 ऐप्स को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है उनमें टिकटॉक, वॉट्सऐप, लाइक, हॉटस्टार, फेसबुक, मैसेंजर, शेयरईट, हेलो, एमएक्स प्लेयर और यूसी ब्राउजर शामिल हैं। पिछले महीने कंट्रोवर्सी में रहने वाला टिकटॉक को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।

टॉप-10 ऐप्स में एमएक्स प्लेयर एकमात्र ऐसा ऐप है जिसे भारतीय कंपनी टाइम्स इंटरनेट ने डेवलप किया है। वॉट्सऐप, फेसबुक और मैसेंजर ये सभी फेसबुक ग्रुप के ऐप्स हैं। टिकटॉक और हेलो चीनी कंपनी बाइटडांस के हैं। लाइक भी चीनी कंपनी बिगो टेक्नोलॉजी का ऐप है। वहीं, यूसी ब्राउजर और शेयरइट को चीन के अलीबाबा ग्रुप ने डेवलप किया है। हॉटस्टार का मालिकाना हक अमेरिका की वॉल्ट डिज्नी कंपनी के पास है।

स्मार्टफोन यूजर्स बढ़ने से हुई ग्रोथ

सेंसर टावर में मोबाइल इनसाइट्स के हेड रैंडी नीलसन ने बताया कि भारत में नए स्मार्टफोन यूजर्स बढ़ने से ऐप्स इंस्टाल करने में ग्रोथ हुई है। इसमें एंड्रॉयड यूजर्स सबसे ज्यादा हैं। उन्हें इस बात की भी उम्मीद है कि 2022 तक डाउनलोडिंग में 15 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से ग्रोथ हो सकती है।

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail