लिक्विड कूल्ड ट्यूब से लैस होगा गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2, 27 मई को करेगा भारत में डेब्यू

By Anand

TECH  | 21/05/2019

title

BEIJING:

श्याओमी का सब-ब्रांड ब्लैक शार्क जल्द ही अपने सेकंड जनरेशन गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे 27 मई को भारत में लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फोन के साथ गेमिंग एक्सेसरीज जैसे गेमिंग पैड 2.0 कंट्रोलर भी ग्राहकों को देगी, जो गेम खेलने का बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी। मार्च में कंपनी ने फोन को चीनी बाजार में उतारा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले होगा साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। यह ब्लैक शार्क को पहला प्रोडक्ट से जिसे भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रहा है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या होगा खास

ब्लैक शार्क की वेबसाइट के अनुसार ब्लैक शार्क 2 में 6.39 इंच की AMOLED (2340*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले पैनल होगा। यह प्रेशर सेंसिटिव टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो एपल के 3डी टच में भी देखने को मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी फोन के साथ गेमिंग एक्सेसरीज जैसे गेमिंगपैड 2.0 कंट्रोलर भी मिलेगा जो फोन पर गेम खेलने को बेहतरीन अनुभव देगा।

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसके हार्डवेयर में लिक्विड कूलिंग 3.0 का इस्तेमाल किया गया है। यह लिक्विड कूल्ड प्लेट्स और लिक्विड कूल्ड ट्यूब से लैस होगा, जो गेम खेलते समय पार्ट्स को गर्म होने से बचाएगा।

ब्लैक शार्क 2 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा साथ ही में एड्रिनो 640 जीपीयू भी होगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट् करेगी।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, ड्युअल 4G VoLTE, 802.11 वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स होंगे।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी होगा जिसमें एलईडी फ्लैश भी होगा। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

#TECHNICAL
#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail